Facebook Update: फेसबुक में आया शॉर्टकट बार एडिट करने का फीचर, जो आईकॉन काम का नहीं उसे हटा पाएंगे। फेसबुक ऐप में नए फीचर का अपडेट आया है। इस अपडेट की चलते यूजर्स ऐप के शॉर्टकट मेन्यू को कस्टमाइज कर पाएंगे।
जरूर पढ़े: WhatsApp Fingerprint Lock Feature 1 मिनट में एक्टीवेट बिना टच नहीं होगा ओपन
यदि आप फेसबुक के नोटिफिकेशन से परेशान रहते है, तो कोई चिंता की बात नहीं है अब फेसबुक ऐप पर एक ऐसा शॉर्टकट बार एडिट का फीचर आ गया है। अब आप आसानी से उस शॉर्टकट को ऐप से हटा सकते हैं। फेसबुक ऐप का ये नया फीचर शॉर्टकट बार में मदद करता है।
फेसबुक शॉर्टकट बार एडिट फीचर Facebook Update Shortcut Bar Feature
फेसबुक ऐप के शॉर्टकट बार से जिस भी टैब को हटाना चाहते हैं तो उसके आईकॉन को कुछ देर दबाने पर भी इसे हटाने का ऑप्शन आ जाता है। इस अपडेट की चलते यूजर्स ऐप के शॉर्टकट मेन्यू को कस्टमाइज कर पाएंगे
जरूर पढ़े: whatsapp call को record कैसे करें
फेसबुक के ‘Shortcut Bar’ फीचर का यूज करने के लिए यूजर को Settings & Privacy => Settings => Shortcut Bar => Shortcut Bar Preferences पर जाना होगा। यहां से Groups, Marketplace और VideoHome के शॉर्टकट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। ऑफ करने के बाद ये शॉर्टकट ऐप के होम पेज से हट जाते हैं।
फेसबुक ऐप के शॉर्टकट बार से जिस भी टैब को हटाना चाहते हैं तो उसके आईकॉन को कुछ देर दबाने पर भी इसे हटाने का ऑप्शन आ जाता है।
जरूर पढ़े: फेसबुक यूज़र कैसे पता करें कौन देख रहा है उनकी Facebook Profile
अगर आपके पास फेसबुक का अपडेटेड वर्शन है तो आप को Facebook update के शॉर्टकट बार एडिट फीचर जरूर यूज़ करना चाहिए।