skyneelहिंदी
Knowledge always helps us
☰ MENU टेक गाइड न्यूज़ रिव्यु बेस्ट डील्स मोबाइल यूट्यूब English
अमेज़न क्विज खेले और जीते आकर्षक पुरस्कार
न्यूज़ / अमित शर्मा / अप्रैल 10, 2020

UAN (Universal Account Number): यूएएन नंबर खोजने का आसान तरीका

Telegram Facebook Twitter

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया जाता है। यदि आपको अपना पीएफ (PF) बैलेंस को चेक करना है तो आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए। यदि आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पता नहीं है तो इस गाइड के द्वारा आप आसानी से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) खोज सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।

जरूर पढ़े: Wi-Fi Speed – वर्किंग फ्रॉम होम लेकिन स्पीड नहीं दे रही साथ तो अपनाएं ये टिप्स

EPF यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड का फायदा कर्मचारियों को दिया जाता है। जैसा कि हम सभी भलीभांति जानते हैं कि सैलरी से कुछ राशि को काटकर EPF अकाउंट में जमा किया जाता है।

UAN (Universal Account Number): यूएएन नंबर खोजने का आसान तरीका

पीएफ (PF) बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे जरूरी चीज जो आपके पास होनी चाहिए वह है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)। यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया जाता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलने के बाद अगर आप नई कंपनी में भी जाते हैं तो वहां भी अपने मौजूदा नंबर को शेयर करें। इसके बाद नई कंपनी में मिल रहा एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड आपके अकाउंट में दिखने लगेगा।

UAN - Universal Account Number

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को रिटायरमेंट बेनिफिट पहुंचाने के लिए और बेहतर तरीके से बचत करने का साधन है जिसमें आम जमा योजनाओं से बेहतर ब्याज मिलता है और इनकम टैक्स पर भी छूट मिलती है. इस योजना में आपका एम्प्लायर भी अपना योगदान करता है और आपकी सैलेरी में से भी योगदान काटा जाता है. रिटायरमेंट के समय ब्याज सहित एक मुश्त राशि आपको मिल जाती है.

जरूर पढ़े: टेक टिप्स / स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो ये उपाय अपनाए – Spam calls

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर – UAN

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की साईट पर आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड का उपयोग करके एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) स्वयं बना सकते हैं। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पीएफ अकाउंट्स की पोर्टेबिलिटी को एक नियोक्ता से दूसरे तक ले जाती है, बिना अपने नियोक्ता के जरिए इसे रूट करने के. अर्थार्त जब आप अपना जॉब किसी एक एम्प्लायर के यहाँ छोड़ कर दूसरी जगह ज्वाइन कर लेते हैं तो आप अपना ईपीएफ बैलेंस नए ईपीएफ अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पिछले एम्प्लॉयी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है.

आमतौर पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सैलरी स्लिप पर लिखा होता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में ये आपको लिखा नज़र नहीं आएगा। ऐसी स्थिति में या आपके पास सैलरी स्लिप भी मौजूद नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) खोज सकते हैं।

ऐसे खोजें अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर)

UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को ढूंढने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को पढ़ें:

जरूर पढ़े: Parenting Tips: स्मार्ट पेरेंट्स बनिए, बच्चे को नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन की लत

1) सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाएं।
2) दाहिनी ओर नीचे की तरफ ‘Know Your UAN Status’ पर क्लिक कीजिए या, सीधे यहां जाएं
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
3) यहां आपके सामने तीन विकल्प आ जाएंगे- मेंबर आईडी, आधार कार्ड (Aadhaar) या पैन। इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।
4) पेज़ पर मांगी गई जानकारी को भरें- जैसे कि अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, रजिस्टर ईमेल एड्रेस और कैप्चा।
5) इसके बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
6) अगले पेज़ पर I Agree के आगे दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करें।
7) इसके बाद ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, इसमें ओटीपी (OTP) मिलेगा।
8) ईपीएफओ (EPFO) वेबसाइट पर ओटीपी डालें।
9) इसके बाद वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें और अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पाएं।
10) ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से आपको एक एसएमएस भी मिलेगा जिसमें आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) लिखा होगा।

यदि आपके पास अभी भी कोई प्रश्न शेष है या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें info.skyneel[@]gmail.com पर मेल करें।
Share: Telegram Facebook Twitter
Never miss new updates via  Telegram 📲!

Recent Posts

  • अमेज़न क्विज़ उत्तर 29 जून 2022 खेले और जीतें ₹10000
  • Amazon Fire-Boltt Ring 3 Quiz Answers देकर जीतें ₹10,000 (10 विजेता)
  • Amazon OnePlus Nord 2T 5G Quiz Answers देकर जीतें OnePlus Nord 2T 5G (3 विजेता)
  • Amazon Wheel of Fortune Quiz Answers देकर जीतें ₹50,000 & more
  • Amazon General Knowledge Quiz Answers देकर जीतें ₹20,000
« Previous Post | Next Post »
©2012-2022 skyneel.in | All right reserved. While using this site, you agree to have read and accepted our cookie and privacy policy. About us, Contact us, Feeds and Sitemap